
नगर में फंदे से लटकता मिला नाबालिक का शव ,जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिस्मिल नगर में फंदे से लटकता नाबालिक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। मृतक नवी क्लास में पढ़ता था। जानकारी के मुताबिक अनिकेत उम्र 13 वर्ष पुत्र राकेश बृजमनगंज का निवासी था। वह महाराजगंज में किराए के रूम में रहकर एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता था। चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह ने बताया कि अनिकेत पासवान उम्र 13 वर्ष का फंदे से लटकता शव मिला है। मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अपने माँ बाप की तीन संतानों में अमन सबसे छोटा था और नौवीं क्लास में पढ़ता था।बड़ा भाई शिवम पासवान कक्षा 11 में पढ़ता है और वह स्कूल गया हुआ था अमन रूम पर ही था।पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में दो संदिग्ध शिक्षक, कार्यमुक्त होने के लिए झोंकी ताकत